बंगाल पुलिस ने कॉन्सर्ट में जाने से रोका, धमकी भी दी : बीजेपी मंत्री

नई दिल्ली। सिंगर से नेता बने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की पुलिस और सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए है। बीजेपी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बंगाल पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा है कि पुलिस ने उन्हें हाल ही में मशहूर गायक शान के म्यूजिक कार्यक्रम में जाने से रोकने के साथ-साथ धमकी भी दी। 

नवरात्र 2018 : पुलिस से लेकर होमगार्ड तक तैनात, ऐसे होगी माँ चामुंडा मंदिर की सुरक्षा

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में सरकारी समाचार एजेंसी ANI को दिए अपने एक बयान में  बंगाल पुलिस पर यह आरोप लगाये है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि उनके मित्र शान ने कॉन्सर्ट से एक दिन पहले ही शाम 6.30 बजे फोन करके  बताया था कि पुलिस ने उन्हें सुबह सुबह नींद से जगा कर कहा कि अगर  बाबुल सुप्रियो उनके शो में जाएंगे तो वे उनके शो का लाइसेंस रद्द कर देंगे।

10वीं पास को नही मेलगा इससे अच्छा मौका, पुलिस विभाग में 15000 सिपाहियों की भर्ती

 

बाबुल सुप्रियो ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि शान की इन बातों और बंगाल पुलिस की धमकियों को सुनकर उन्होंने फैसला लिया कि वे इस शो में नहीं जाएंगे ताकि  उनके मित्र शान और केके को किसी तरह की परेशानी न हो। आपको बता दें कि खुद बाबुल सुप्रियो भी राजनीति में आने से पहले प्लेबैक सिंगर रह चुके है। 

ख़बरें और भी 

 

राजस्थान : पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए गौ तस्कर, रस्सी से बांध कर ले जा रहे थे गाय

इंडोनेशिया में आए भूकंप ने छिनी लोगों की जमीन

दिल्ली पुलिस भर्ती : 69 हजार रु वेतन, 12वीं पास करें आवेदन

Related News