अमृतसर: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर सियासत गर्म होती दिखाई दे रही है। दरअसल, हत्या के एक दिन पहले ही भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने मूसावाला की सुरक्षा कम कर दी थी। सुरक्षा कम किए जाने के बाद अगले ही दिन हत्या को लेकर कांग्रेस राज्य की AAP सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस, सीएम मान का इस्तीफा मांग रही है। वहीं, अब भाजपा के सांसद हंस राज हंस ने भी पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा सांसद हंस राज हंस ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस तरह का अन्याय हुआ है, गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई है। यह बेहद दुखद घटना है। हंस राज हंस ने आगे कहा कि ये घटना पंजाब में कानून व्यवस्था के हाल को स्पष्ट रूप से बयान कर रही है। हंस राज हंस के अलावा मुंबई के भाजपा नेता मोहित कंबोज ने भी मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। मोहित कंबोज ने कहा है कि मूसेवाला की सुरक्षा वापस हटाई गई और ये घटना हो गई। उन्होंने इसी बहाने अपनी सुरक्षा का भी मुद्दा उठा दिया और कहा कि उन्हें अगर कुछ भी होता है तो इसके लिए पुलिस आयुक्त संजय पांडेय जिम्मेदार होंगे। मोहित कंबोज ने साथ ही ये भी जोड़ा कि सिक्योरिटी कवर राजनीतिक फैसला नहीं होना चाहिए। वास्तविक खतरे और परसेप्शन का अध्ययन कर पुलिस और इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर इसका फैसला होता है। Koo App Brutal murder @SidhuMoosevwala raises serious question about security #Punjab Who is financing, arming, training gangsters? How do they move around unchecked? CM @BhagwantMann if you cannot handle situation step down voluntarily Union Govt please help @AmitShah @narendramodi - Jaibans Singh (@Jaibans_Singh) 30 May 2022 Koo App Shocked to learn about the killing of young Punjabi singer Sidhu Moosewala. My sympathies with his family & friends. Those responsible must be arrested without delay. This exhibits an abject breakdown of law & order in Punjab. This is an extremely sombre and critical hour, requiring all of us to exercise restraint and statesmanship. On his part, CM must reflect deeply why Punjab under him has drifted into anarchy with total breakdown of law & order. View attached media content - Sukhbir Singh Badal (@sukhbir_singh_badal) 29 May 2022 मायावती का बड़ा ऐलान, रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी BSP ख़बरों में छाया अखिलेश यादव का ट्वीट, कही ये बड़ी बात कांग्रेस के कार्यक्रम में महात्मा गांधी का अपमान, नीचे गिरते ही साइड में रख दी प्रतिमा