मोदी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हुआ हैः जेटली

लखनऊ: इलाहाबाद में चल रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भागह लेने पहुंचे वित मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के अंतिम सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने बीजेपी के विस्तार पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

इलाहाबाद के केपी कम्युनिटी हॉल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का विस्तार हुआ है. अपने संबोधन में जेटली ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पार्टी का केरल से लेकर पश्चिम बंगाल तक और पूर्वोतर भारत तक विस्तार हुआ है।

इसी का नतीजा है पार्टी द्वारा असम में जीतना. आगे हम इस कार्यकारिणी में तय की गई चीजों को लेकर आगे बढ़ेंगे. हमें भरोसा है कि एक कुशल नेतृत्व में हम हर लक्ष्य को आसानी से पा लेंगे।

Related News