'भाजपा को सत्ता से हटाना है तो..', दिल्ली जाकर सीएम केजरीवाल से मिले नितीश कुमार, विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश

पटना: बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नेता नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले पूर्ण बहुमत और सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम फिर से तेज कर दी है। इसी कड़ी में वह आज रविवार (21 मई) को अरविंद केजरीवास से मिलने पहुंचे हैं। 

बता दें कि, नीतीश कुमार कई दफा कह चुके हैं कि केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच टकराव अक्सर देखने को मिलता है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ सियासी बयानबाजी करते भी नजर आते हैं। हालाँकि, बाहर तो सियासी रूप से AAP और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं, लेकिन ये भी दिलचस्प है कि, जेल में कैद AAP नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी केस लड़ रहे हैं। जबकि, कांग्रेस नेता अजय माकन ने शराब घोटाले का मामला भी जोर शोर से उठाया था और उन्होंने ही LG को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल के घर की सज-सज्जा पर 171 करोड़ खर्च होने की शिकायत भी की थी। लेकिन, AAP के अधिकतर मुक़दमे कोर्ट में  कांग्रेस नेता (जो वकील भी हैं) ही लड़ते हैं। ऐसे में यह हो सकता है कि, भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस और AAP हाथ मिला लें।     इसी कोशिश में नीतीश कुमार भी लगे हुए हैं, कि किसी तरह विपक्षी दलों को एकजुट किया जा सके, ताकि केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, इसी अभियान के तहत नीतीश कुमार कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि, नीतीश कुमार दूसरी दफा विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। नीतीश कुमार पहले भी नेताओं से एक मंच पर जुटने की अपील कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि उधर अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही इस संबंध में ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। 

क्या सुप्रीम कोर्ट से पॉवर मिलते ही अधिकारियों को प्रताड़ित करने लगी केजरीवाल सरकार? 5 IAS समेत 8 अफसरों ने की शिकायत

'कांग्रेस का काम केवल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाना है', ट्विटर बायो से 'BJP' हटाने की ख़बरों पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

'सरकार के ऐसे फैसलों का परिणाम जनता को भुगतना पड़ता है', 2000 के नोट बंद होने पर बोले गोविन्द सिंह

 

Related News