उज्जैन: भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी आए दिन मंदिरों और धार्मिक स्थलों में दर्शन करते नज़र आ रहे हैं। कभी राहुल अपने सोशल मीडिया पर देवताओं को नमन करते हुए फोटो लगाते हैं, तो कभी पुजारियों के साथ बातचीत के वीडियो अपलोड करते हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रणाम करते हुए एक फोटो शेयर की थी। इन सबके बीच भाजपा ने राहुल गांधी को ‘चुनावी हिंदू’ बताते हुए उन पर निशाना साधा है। भाजपा IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट में लिखा कि, 'एक कैथोलिक मां और एक पारसी पिता के पुत्र राहुल गांधी को हिंदी हार्टलैंड में इस फैंसी ड्रेस ड्रामा को बंद कर देना चाहिए। जब राहुल केरल या तमिलनाडु में थे, तो उन्होंने कभी भी एक भी हिंदू मंदिर में जाने की जहमत नहीं उठाई और अल्पसंख्यक धार्मिक स्थलों का दौरा किया। चुनावी गणित के आधार पर उनकी मान्यताएं बदल जाती हैं।' वहीं, मप्र की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मेरी विनम्र प्रार्थना है कि किसी भी आध्यात्मिक गतिविधि को सियासी लाभ का जरिया न बनाया जाए। ये गतिविधियां हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। आप मंदिरों में जाते हैं, यह स्वागत योग्य है, किन्तु आपको पूजा और देवता के दर्शन के महत्व को भी समझना चाहिए।' वहीं, गुजरात चुनाव के लिए अहमदाबाद में प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि, 'वो अब हिंदू धर्म की याद दिला रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव हार रहे हैं और वे जानते हैं कि यदि वे धर्म और हिंदुओं को अपमानित करते हैं, तो उन्हें इस धर्म के लोगों से एक भी वोट नहीं मिलेगा।' राहुल पर अपने आप को हिंदू साबित करने का ढोंग करने का इल्जाम लगाते हुए भाजपा IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'राहुल गांधी उतने ही हिंदू हैं जितने कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं। यह महज एक दिखावा है, चुनावी मजबूरियां हैं और कुछ नहीं।' 'गुजरात में फिर बनेगी भाजपा सरकार..', अंतिम चरण के प्रचार में पीएम मोदी ने भरी हुंकार 'हद में रहो, वरना जब हम सत्ता में आएँगे तो..', योगी सरकार को अखिलेश ने दी धमकी 'तेल के लिए भारत से सीधी डील करेंगे..', अमेरिकी 'प्राइस कैप' की पुतिन को परवाह नहीं