पटना : भाजपा और जदयू में मंत्री पद विवाद के बाद महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार की वापसी चाहते हैं। उनका मानना है कि नीतीश के साथ आने से, राज्य में भाजपा को हराने-भगाने में सहूलियत होगी। प्रेस वार्ता में बोली मायावती, सपा में सुधार लाने की जरुरत राजद के है कुछ ऐसे विचार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा- "भाजपा को भगाने के लिए विपक्षी दलों में एकजुटता होनी चाहिए। उनकी वापसी का वक्त आ गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में भाजपा नीतीश को अपमानित और प्रताड़ित करेगी।" इधर, पूर्व सीएम और हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतनराम मांझी ने कहा, "भाजपा को हराने के लिए नीतीश यदि महागठबंधन के साथ आएं तो बहुत अच्छा रहेगा। भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो का नंबर लीक, आ रहे 'ममता बनर्जी जिंदाबाद' के नारे हम की इफ्तार पार्टी में नितीश जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार सोमवार को 'हम' की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। नीतीश और मांझी गर्मजोशी से गले मिले और एक-दूसरे को बधाई दी। 24 घंटे के भीतर यह दूसरा मौका था, जब नीतीश और मांझी की मुलाकात हुई। इससे पहले मांझी रविवार को पटना के हज भवन में जदयू की इफ्तार पार्टी में अचानक पहुंच गए थे। उधर, जदयू के इफ्तार में भाजपा के नेता नदारद रहे। नीतीश 2017 में महागठबंधन को छोड़कर भाजपा के साथ आ गए थे। मायावती ने यादवों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, भड़की अपर्णा ने सुनाई खरी-खरी मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश और राबड़ी बिहार में पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का बड़ा जखीरा, ट्रक और मैजिक जब्त