पहले मिठाई की तरह बांटे जाते थे पद्म पुरस्कार, पीएम मोदी ने किया बड़ा बदलाव- हुकुमदेव

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और पद्म पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हुकुमदेव नारायण यादव ने शनिवार को कहा है कि सरकार प्रतिभावान उपेक्षित, शोषित, गरीबों, दबे-कुचलों को भी सम्मान दे रही है. उन्होंने इसे क्रांतिकारी परिवर्तन करार देते हुए कहा है कि पहले पद्म पुरस्कार घरेलू मिठाई की तरह वितरित किए जाते थे. उस वक़्त न पात्रता देखी जाती थी, न ही योग्यता, जिसको जैसी मर्जी, दे दिया जाता था.

पर्रिकर की बीमारी से राज्य के काम-काज पर कोई असर नहीं पड़ा : श्रीपद नाइक

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा है कि, 'पहले पद्म पुरस्कार ऐसे लोगों को भी दे दिए जाते थे, जो टीवी पर कंपनियों के विज्ञापन कर सामान बेचने का काम करते थे. अब कम से कम पीएम मोदी ने एक स्तर कायम किया है. आज ऐसे लोगों को सम्मान के लिए चुना जा रहा है जो उपेक्षित थे, उपहासित थे, जिनकी तरफ नजर नहीं जाती थी, लेकिन उनमे योग्यता, क्षमता, प्रतिभा थी. यह नए भारत का उदय है.'

कर्णाटक के नाटक पर खड़गे ने किया भाजपा का घेराव

सांसद यादव ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'आज इन पुरस्कारों के लिए ना जाति देखी जाती हैं, ना ही क्षेत्र और ना ही धर्म. पीएम मोदी बस उस व्यक्ति की योग्यता, क्षमता देखते हैं. वे सुधार नहीं बल्कि क्रांतिकारी परिवर्तन चाहते हैं.' आपको बता दें कि हुकुमदेव नारायण यादव के नाम का चयन पद्मभूषण सम्मान के लिए किया गया है.

खबरें और भी:-

ब्राजील : खदान के पास बांध के ढह जाने से मची तबाही, 50 की मौत सैकड़ों लापता

शशि थरूर के अनुसार इस बार ऐसा होगा लोकसभा चुनाव

ममता के सुर में बोले केजरीवाल, भाजपा कर रही एजेंसियों का गलत इस्तेमाल

 

Related News