भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के एक ट्वीट कर राज्य की सियासत में भूचाल पैदा कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए यह ट्वीट किया है । जयभान सिंह पवैया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ' हे कांग्रेस की राजमाता! अपने कुनबे को संभालिए ना! आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानों को हम अपनों के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे?' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है कि, 'यदि नहीं संभलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं? आप और देश दोनों ही शुकून में रहेंगे।' जयभान सिंह पवैया के इस ट्वीट को एक तीर से दो निशाने वाला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस पर हमला तो किया ही है, लेकिन इसके साथ अपनी ही पार्टी पर कांग्रेस से आने वालों पर प्यार लुटाने को लेकर निशाना साधा है। दरअसल जयभान सिंह पवैया सियासत में ज्योतिरादित्य सिंधिया कट्टर विरोधी माने जाते रहे हैं। कैबिनेट विस्तार में मंत्री न बनाए जाने से भी वे खफा हैं। पिछले दिनों जब सिंधिया समर्थक मंत्री ग्वालियर पहुंचे थे तो उन्होंने ट्वीट में कहा था कि 'मध्य प्रदेश के नए मंत्री गण जब ग्वालियर आए तो वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधी पर दो फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए? याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे है, इतना तो बनता है।' खुला राज, इस वजह से एमएलसी पद से डोक्का माणिक्य वरप्रसाद ने दिया था इस्तीफा महिला को नहीं था कोरोना संक्रमण, फिर भी 71 लोगों में फैला दिया वायरस कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैज्ञानिकों के हाथ लगा बड़ा हथियार