'इमरान मेरे बड़े भाई..', सिद्धू के बयान पर भाजपा ने राहुल गांधी से मांगी सफाई

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना “बड़ा भाई” बताकर पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विभिन्न सियासी दलों के निशाने पर आ गए हैं. सिद्धू के बयान को लेकर भाजपा के नेता राम कदम ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है और उनसे इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने की मांग की है.

राम कदम ने अपने पत्र में लिखा है कि, 'आपकी पार्टी के नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 नवंबर को करतारपुर साहिब के अपनी दौरे के दौरान पाकिस्तान के पीएम और आतंकवादियों के रक्षक इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया था. क्या आप पाकिस्तान और पीएम इमरान खान के प्रति सिद्धू के प्यार का समर्थन करते हैं?’. राम कदम ने आगे लिखा कि, ‘क्या आपका अपनी पार्टी और पार्टी के नेताओं पर कोई नियंत्रण नहीं है? इस घटना को 48 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, किन्तु आपने अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.’ कदम ने राहुल गांधी से सवालिया लहजे में कहा कि, ‘क्या आप उनके (सिद्धू) बयान का समर्थन करते हैं?’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘देश सिद्धू के इस बयान पर आपसे सफाई मांगता है. क्या आप सिद्धू पर कोई कार्रवाई करेंगे और स्पष्टीकरण देंगे?.’ 

बता दें कि भाजपा, AAP के अलावा, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी सिद्धू के इस बयान की आलोचना की है. तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इमरान खान भले ही किसी के भाई हों, किन्तु भारत के लिए वह पाकिस्तानी तंत्र के अंदर के ISI-सेना के उस गठजोड़ के मोहरा हैं, जो पंजाब में ड्रोन हथियार और ड्रग्स भेजता है तथा जम्मू-कश्मीर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) के इस पार हर दिन आतंकवादी भेजता है.’ मनीष तिवारी ने सवाल किया कि, ‘क्या हम पुंछ के अपने सैनिकों की शहादत इतनी जल्दी भूल गए?’

केजरीवाल की 'शराब नीति' के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, बोले- ठेके खुले तो नहीं मिलेंगे वोट

शीतकालीन सत्र से पहले 28 नवंबर को होगी सर्वदलीय बैठक, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, एक ही झटके में पेट्रोल-डीजल पर इतना घटा दिया VAT

Related News