नई दिल्ली: राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कई गंभीर खुलासे किए हैं. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एक अहम् विषय आज हम आपके सामने रख रहे हैं, जहां भी भ्रष्टाचार का नाम आता है, वहां कांग्रेस और गांधी परिवार का नाम जरूर आता है. संबित पात्रा ने आगे कहा कि, 'आप जानते हैं राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) के बारे में जेपी नड्डा जी ने खुलासा किया था, वहां किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ है. मेहुल चौकसी ने फाउंडेशन को पैसा दिया आज हम उसके सम्बन्ध में खुलासा कर रहे हैं. मेहुल चौकसी के नाम पर गीतांजलि नाम की कंपनी है, इसकी एक और कंपनी है नवीराज, जिसने 10 लाख रुपए दिए, नवीराज स्टेट मेहुल के पुत्र की कंपनी है.' संबित पात्रा ने कहा कि, 'राणा कपूर यस बैंक का चीफ था, जो अब जेल में है, जिसने 2 करोड़ रुपए में प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदी थी. 14 सितंबर 2016 को राणा कपूर ने 9 लाख रुपए राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए. यह पैसा यस बैंक खाते से भेजा गया और किक बैक द्वारा लिया गया. यस बैंक का पैसा फाउंडेशन (RGF) में किस लिया दिया गया, ये एक बड़ा सवाल है.' संबित पात्रा ने आगे कहा कि, 'जिग्नेश शाह ने 2013 में एक भ्रष्टाचार किया, इस पर मुकदमा चल रहा है, इसने 50 लाख राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया. गीतांजलि नाम की एक कंपनी नवीराज स्टेट कंपनी में 47.78 करोड़ रूपए भेजती है, बाद में इसे राजीव गांधी फाउंडेशन को दे दिया जाता है.' संबित पात्रा ने कहा कि, 'जाकिर नाइक के फाउंडेशन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. ये सब आप जानते हैं. बाद में राजीव गांधी फाउंडेशन ने जाकिर नाइक के फाउंडेशन को पैसे डोनेट किए.' बॉर्डर पर चीन के साथ हुई झड़प पर भड़की कांग्रेस, पुछा -कब दिखेगी मोदी जी की 'लाल आँख' ओडिशा: बीजद विधायक व्योमकेश रे कोरोना संक्रमण के हुए शिकार पतंग महोत्सव में घटना का शिकारी हुई 3 वर्ष की मासूम