राजनीतिक क्षेत्र में इन दिनों जुबानी जंग ज्यादा ही लड़ी जा रही है. इस चक्कर में वाणी के संयम का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है . ताज़ा मामला एमपी का सामने आया है , जहाँ भाजपा के एक विधायक ने असदुद्दीन औवेसी एक तरह से कट्टर पंथी और आंतकवादी बताया है . उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में दिए एक बयान में कहा कि औवेसी मूर्ख है उनको संविधान के बारे में कुछ नहीं पता.औवेसी एक तरह से कट्टपंथी और आंतकवादी हैं. वो एक आंतकी की तरह से बात करते है . भारत के संविधान में उनकी आस्था नहीं हैं.औवेसी की सलाह की ना तो केंद्र सरकार को और ना ही मध्य प्रदेश सरकार को है. बता दें कि असदुद्दीन औवेसी को भाजपा का धुर विरोधी माना जाता है . उनके बयानों में हमेशा मुस्लिम परस्त बातें ही सामने आती है .कई बार उन्होंने बयान देश के खिलाफ भी दिए हैं .इसलिए उनकी छवि एक भारत विरोधी नेता की बन गई है .इस कारण अक्सर उनका सभी राजनीतिक दलों से विवाद होता रहता है. यह भी देखें हिन्दू तीर्थस्थलों की सब्सिडी कब खत्म करेगी सरकार : ओवैसी ओवैसी ने पीएम पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया