4 :58 pm (IST) : फूलपुर लोक सभा उप चुनाव में 31 वें चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने 3,37,683 वोट प्राप्त कर लिए हैं और भाजपा के उम्मीदवार से 57,148 वोटों से आगे चल रहे हैं.जबकि भाजपा उम्मीदवार कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने अब तक 2,80,535 प्राप्त किए हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं. इसी तरह गोरखपुर लोक सभा उप चुनाव में 25 वें चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने अब तक 3,77,146 प्राप्त कर लिए हैं और 22,954 वोटों से आगे चल रहे हैं,वहीं भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला को अब तक 3,54,192 वोट मिले हैं और वे दूसरे नंबर पर है. 3 :46 pm (IST) : गोरखपुर में 19वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां बीजेपी करीब 29000 वोटों से पिछड़ गई है. अभी तक बीजेपी को 264416, और सपा को 293153 वोट मिले हैं. उधर , फूलपुर लोकसभा में 22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले हैं.वहीं बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए हैं .नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे चल रहे हैं . जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले हैं 2 : 53 pm (IST) : फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में 17 चक्र की मतगणना के बाद फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल को अभी तक 180367,बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 152740, निर्दलीय अतीक को 21585 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी - 191014 वोट, बीजेपी - .160839 वोट, कांग्रेस- 8845 वोट और अतीक को 24150वोट मिले हैं .यहां सपा 31398 से आगे चल रही है. जबकि दूसरी ओर गोरखपुर में वोटों की जानकारी देरी से देने के मामले में चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट तलब की है. 1:19 pm (IST) : गोरखपुर में नौ राउंड की गिनती पूरी के बाद सपा की बढ़त अब 14,598 वोटों तक पहुंच गई है. यहां सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद को अब तक 1,35,515 वोट, तो वहीं बीजेपी के उम्मीदवार उप्रेंद्र शुकला को 1,20,917 वोट मिले हैं. 1:10 pm (IST) : गोरखपुर सीट पर छठे राउंड की वोटिंग पूरी होने के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 89950 वोटों के साथ उपेंद्र दत्त शुकला से करीब साढ़े छह वोटों से आगे चल रहे हैं. 12:14 pm (IST) : यूपी की फूलपुर सीट पर 9वें राउंड की मतगणना पूरी. सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल को 99,557 वोट, बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 87,326 वोट मिले हैं 11:40 am (IST) : यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ मानी जाने वाली गोरखपुर सीट से सपा उम्मीदवार ने 1521 वोटों बढ़त की बना ली है. यहां सपा उम्मीदवार प्रवीन निषाद को 44,977 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला को अब तक 43,456 वोट हासिल हुए. उत्तर प्रदेश के दोनों लोक सभा उपचुनाव में अखिलेश और मायावती की जोड़ी बीजेपी की जोड़ी योगी पर भारी पड़ती दिख रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ की परम्परागत मानी जाने वाली गोरखपुर सीट पर सपा और बसपा के साथ को लोगों को पसंद किया जा रहा है. यहां योगी की गोरखपुर सीट हाथ से जाती दिखाई दे रही है. गोरखपुर / फूलपुर उपचुनाव 2018: योगी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप गोरखपुर / फूलपुर उपचुनाव 2018 लाइव : ईवीएम बंद होने पर भड़के सपा सांसद