भाजपा मंत्री वोट डालने स्कूटी पर आईं

बहराइच. शहर के नाज इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल स्कूटी से वोट डालने पहुंची.उन्हें स्कूटी पर आता देख सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं.

उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह से मतदान शुरू गया है. ठण्ड के प्रभाव के कारण थोड़ी देरी से लोगों ने आना शुरू किया, इसके बावजूद लोगों में मतदान को लेकर ख़ासा उत्साह है. सभी केन्द्रों पर लाइनें लगी हुई हैं. सवेरे करीब साढ़े दस बजे उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल अपने पति अशोक जायसवाल के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर के नाज इंटर कालेज में वोट डालने  पहुंची. सभी उन्हें स्कूटी पर आता देखकर चौंक गए और उनसे मिलने के लिए उनके पास पहुँच गए.

मंत्री ने नियमानुसार मतदान केन्द्र के अंदर पहुंचकर कर्मचारी से पूछा कि उन्हें लाइन में कहाँ लगना है. फिर वोट डालकर वह बाहर आईं और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मतदाताओं ने केन्द्र और यूपी में सरकार बनाई है, तो निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को जिताएगी ये मुझे पूरा विश्वास है. शहर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.”

फर्जी भारतीय नागरिकता दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अब जीएसटी के खिलाफ बोले सिद्धू

जीएसटी की श्रेणियों में होंगे बदलाव - सुब्रमण्यन

 

Related News