'मोदी शरणम गच्छामि', बीजेपी विधायक ने विश्वकर्मा रूप में की मोदी की पूजा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही है। इसी लिस्ट में शामिल हैं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल। उन्होंने आज बड़े ही अनोखे अंदाज में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। आप देख सकते हैं उन्होंने विश्वकर्मा रूप में मोदी के चेहरे वाली तस्वीर की पूजा अर्चना की। इसी के साथ उन्होंने मोदी शरणम गच्छामि केवलम मोदी शरणम गच्छामि का जाप किया। वहीं इस दौरान बिस्फी विधायक ने कहा कि ,'प्रधानमंत्री जी का आज 71वां जन्मदिन है। साथ ही आज विश्वकर्मा पूजा भी है। जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा ने विश्व का शिल्प किया था, स्वर्ग के भवनों का निर्माण किया था, उसी तरह से भारत को स्वर्ग बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जी गरीब, गुरबा, किसान, छात्र के साथ ही थल, जल, नल, राष्ट्र को मजबूती देने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं। इसलिए विश्वकर्मा भगवान के रूप में, भारत के आधुनिक शिल्पकार के रूप में आज उनकी हमने पूजा की।'

इसके अलावा बचौल ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। वहीं उनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने भी पटना के दरभंगा हाउस स्थित काली घाट पर 71 किलो दूध से पीएम मोदी के तस्वीर का दुग्धाभिषेक कराया, और उनकी लंबी आयु के लिए कामना की। आप सभी को बता दें कि बीस्फी विधायक अक्सर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था 'जिन्‍हें भारत में डर लग रहा है वे अफगानिस्‍तान चले जाएं।'

इसके अलावा बचौल ने यह भी कहा था कि, 'वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्‍ती है। वहां जाने पर उन्‍हें भारत की खूबियों का पता चलेगा। जंगल में भी एक कानून होता है, लेकिन देखिए अगानिस्‍तान की स्थिति क्‍या हो गई है। वहां किस तरह का राज हो गया है। महिलाओं को अधिकार नहीं है। स्‍कूल-कालेजों को उड़ाया जा रहा है। हवाईजहाज की पंखियों पर बैठकर लोगों को भागना पड़ा है। यदि भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्‍तान और तालिबान बन जाएगा। लोग समझ नहीं रहे हैं, वोट के चश्‍मे से सबकुछ देख रहे हैं।'

क्या रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली?

‘सीता’ के किरदार को लेकर करीना और दीपिका के नाम पर हुआ ये बड़ा खुलासा

‘कट्टरपंथ-आतंकवाद को रोकना SCO का मकसद’: PM मोदी

Related News