भारती टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और फ़िल्मी जगत की दिलफेंक हसीना अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का विदेश में जाकर शादी रचाने पहले ही लोगो को नहीं भा रहा है जिसको लेकर उनकी सोशल मिडिया पर खूब खिचाई की जा रही है अब इस मामले में मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ने भी सवाल उठाये हैं.इसको लेकर उन्होंने कहा है कि जब भारत ने उनको सब कुछ दिया है उन्होंने विदेश में जाकर शादी क्यों की.जो उनको गैर राष्ट्रभक्त होना बता रहा है आपको बता दें कि मंगलवार को गुना के भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने क्रिकेटर विराट कोहली को आड़े हाथों लिया और उन्होंने इसको लेकर कहा कि विराट गैर राष्ट्रभक्त है. उन्हें भारत में पैसा मिला, समृद्धि मिली और शादी इटली में जाकर की। शादी के पैसे भारत में ना खर्च करके विदेश में खर्च किए. आगे शाक्य ने कहा कि क्या पूरे हिन्दुस्तान में उन्हें कोई और जगह नहीं मिली .ऐसा क्रिकेटर भारतीय युवाओं का आदर्श नहीं हो सकता. गौरतलब है कि विराट और अनुष्का की शादी इटली के टस्कनी के नजदीक एक 800 साल पुराने गांव में हुई है, जिसे अब एक रिजॉर्ट में बदल दिया गया है. इस रिजॉर्ट का नाम बोर्गो फिनोशिएतो है. ये वही जगह है जहां इस साल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गए थे.विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहले रोम में हनीमून मनाया और अब ये जोड़ा फिनलैंड पहुंच गया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 21 दिसंबर को नयी दिल्ली में पार्टी देने वाले हैं और उसके बाद 26 को मुंबई में एक और पार्टी देंगे जिसमें क्रिकेटर और बॉलीवुड के स्टार शामिल होंगे. विराट कोहली की शादी जहां विदेश में होने को लेकर चर्चा में है वही शादी में करोड़ो खर्च और खास इंतजामों पर भी सुर्खियों में है. विराट ने शादी इटली में जाकर की. इस शादी में कुछ खास ही लोगों को शामिल किया गया था.शादी 10 दिसंबर को हुई है. जिस विला में विराट की शादी हुई है. उसमें एक बार में केवल 44 लोग ही रह सकते हैं. यानी विरुष्का की शादी में आए प्रति मेहमान पर एक हफ्ते में 1 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसका मतलब करीब 44-45 करोड़ रुपये. विराट-अनुष्का ने देश के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की ड्रेसेज पहनी थीं.दोनों के डिजाइनर कपड़ों की कीमत ही करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है प्रेम-प्रसंग पर चली कुल्हाड़ी, आरोपी हिरासत में धूमल के बाद किसके सिर होगा हिमाचल का ताज! इंदौर के इस मंदिर में होती है भक्तों की सारी मुरादें पुरी