भाजपा विधायक की बेटी साक्षी ने दिया बेटे को जन्म, घर से भागकर की थी शादी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की बरेली विधानसभा सीट से MLA राजेश की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया हैं। उन्होंने रविवार को एक पुत्र को जन्म दिया है। वहीं पुत्र के जन्म के बाद साक्षी के पति अजितेश और उनका परिवार भी बेहद खुश हैं। अजितेश ने सोशल मीडिया पर अपनी यह खुशी जाहिर की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साक्षी ने रविवार सुबह साढे़ दस बजे अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। वहीं अजितेश अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि 'महादेव के आशीर्वाद और आप सब की दुआओं से साक्षी और मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है', आशीर्वाद बना रहे बाबा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साक्षी मिश्रा तब चर्चाओं में आई जब दोनों की प्रेम कहानी पर फिल्म निर्माण की खबर वायरल हुई थी। इसके लिए बॉलीवुड के फिल्म निर्माता ने उनसे चर्चा भी की थी। बताया जा रहा था कि फिल्म जल्द ही रिलीज हो सकती है। शादी के कुछ महीने बाद साक्षी ने कहा था कि वे अजितेश से शादी के बेहद खुश है।

साक्षी ने कहा था कि मेरे ससुराल वाले मेरा बहुत ध्यान रखते हैं। मगर, अपने परिवार की याद तो आती है, क्योंकि जन्म लेने से लेकर अपनी मर्जी के मुताबिक शादी करने से पहले तक का साथ कम नहीं होता। इसीलिए आज मैं भाई विक्की को बहुत अधिक याद करती हूं। आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा बरेली से भाजपा MLA राजेश मिश्रा की बेटी हैं। गत वर्ष 3 जुलाई को साक्षी अपना घर छोड़ गई थीं और अजितेश नाम के शख्स के साथ लव मैरिज कर ली थी। 

वसुंधरा राजे ने की केंद्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात

बुढ़ापे को लेकर हैं चिंतित ? 60000 रुपए पेंशन दे रही सरकार, जानिए डिटेल्स

स्वतन्त्रता दिवस : नारों ने भी दिलाई हिन्दुस्तान को आजादी, ये हैं कुछ प्रसिद्ध नारे

Related News