महिला से मारपीट करने वाले विधायक को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

नरोदा : शहर में महिला को लात मारने वाले भाजपा विधायक बलराम थवानी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। थवानी ने जिस महिला को लात मारी बाद में नाटकीय तरीके से उसके साथ भाई-बहन का रिश्ता भी बना लिया। कुछ समय पहले तक मारपीट और शिकायत के दौर के बाद दोनों की मेल मिलाप की तस्वीरें नजर आने लगीं। लेकिन थवानी की मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। इस पूरे मामले पर भाजपा ने विधायक बलराम थवानी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

राहुल गाँधी के इस्तीफे पर बोले सलमान खुर्शीद, कहा- उनका विकल्प ढूँढना काफी मुश्किल

इस बात पर हुआ था विवाद 

जानकारी के अनुसार महिला नीतू तेजवानी एनसीपी की वार्ड प्रभारी हैं और उसका कहना है कि वह अपने इलाके में पानी के पाइप लाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थी, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बलराम थवानी ने शर्मिंदगी जताई थी और बाद में महिला से राखी बंधवाने का वीडियो सामने आया था।   

कांग्रेस नेता को मिला पीएम मोदी की तारीफ करने का दंड, किया पार्टी से बाहर

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और एनसीपी ने नरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलराम थवानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, थवानी ने इसके लिए माफी मांग ली। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी इस घटना की निंदा की। 

राहुल गाँधी की हार पर बोले राज बब्बर, कहा - उन्होंने हमेशा अमेठी को अपना परिवार समझा लेकिन...

जिस महिला को लात-घूंसों से पीटा, उससे राखी बंधवाकर बोले भाजपा विधायक, कहा- ये मेरी बहन है

योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- प्रदेश में बेखौफ हैं अपराधी

Related News