पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एमएलसी सच्चिदानंद राय का बड़ा बयान सामने आया है। सच्चिदानंद राय ने अपने बयान में कहा है कि वह अभी तक ये नहीं समझ पा रहे हैं कि न जानें क्यों भाजपा गठबंधन का हिस्सा बनी हुई है। सच्चिदानंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भाजपा में इतना दम है कि वो अकेले के बल पर ही चुनाव लड़ सकती हैं। सच्चिदानंद राय ने शायराना लहजे में सवाल किया कि- यह रिश्ता क्या कहलाता है। सच्चिदानंद राय ने राज्य भाजपा इकाई के मंशा पर भी इशारों इशारों में सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा नीतीश के साथ रहे ना रहे वह सीएम पद पर बने रहेंगे। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए सच्चिदानंद ने कहा कि जिस तरह से मौजूदा हालत में बिहार सरकार चल रही है, उसको देखकर तो यही लग रहा है कि अगर आने वाले समय में भी ऐसा ही होता रहा, तो इससे लोगों को बहुत नुकसान होगा। बिहार के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए सच्चिदानंद राय ने कहा है कि इस मामले केंद्रीय नेतृत्व को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए और बिहार के गठबंधन पर चर्चा की जानी चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पार्टी से जदयू के साथ गठबंधन तोड़ने की बात कही थी। उच्च सदन में बहुमत की ओर बीजेपी मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व विधायक के बयान पर बोले कमलनाथ, कहा- ये BJP की संस्कृति सीएम का खून बहाने की धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, फिर रिहा