नई दिल्‍ली: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को लेकर सियासी दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी (आप) सहित दूसरे दलों के निशाने पर आ गए. आलोचनाओं से घिरे गंभीर ने आप पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है. गंभीर ने लिखा, ''मेरा काम खुद बोलेगा! अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए.' दरअसल, दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्थिति में पहुंचने पर शुक्रवार को संसदीय समिति की मीटिंग रखी गई थी. शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की इस बैठक में कई सांसद और तीनों नगर निगमों (MCD) के प्रमुख ही नहीं पहुंचे. इसी बीच, भारत-बांग्लादेश टेस्ट मुकाबला में कमेंट्री करने पहुंचे गौतम गंभीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह अपने साथियों वीवीएस लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ इंदौरी पोहे-जलेबी चखते हुए दिखाई दे रहे थे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने गंभीर पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ''क्या कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता?'' आपको बता दें कि बैठक में केवल चार सांसद जगदंबिका पाल, हसनैर मसूदी, सी आर पाटिल और संजय सिंह ही शामिल हुए हैं. जबकि पर्यावरण मंत्रालय की ओर से डिप्टी सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी ही पहुंचे. और तो और डीडीए (DDA) की ओर से भी जूनियर अधिकारी ही आए. सोनिया से मिलने पहुंचेंगे शरद पवार, महाराष्ट्र की सत्ता को लेकर होगा मंथन पश्चिम बंगाल: गवर्नर को नहीं मिला हेलीकाप्टर, ममता सरकार पर बोला हमला आयकर न्यायाधिकरण ने दिया झटका, सोनिया और राहुल खिलाफ 100 करोड़ रुपये का IT का मामला