आजकल राज नेताओं द्वारा विवादित बयान देने की जैसे होड़ सी चल रही है. विवादित बयानों की जैसे बाढ़ आ गई है. अब बीजेपी के एक सांसद का सेना के जवानों की शहादत को लेकर आपत्तिजनक बयान आया है.जिसमें उन्होंने सैनिकों की शहादत को सामान्य घटना माना है . बता दें कि यूपी के रामपुर से बीजेपी के सांसद नेपाल सिंह ने कहा कि सेना में लोग रोज मरेंगे ही, ऐसा कोई देश नहीं है जहां झगड़े में सेना का जवान नहीं मरता हो. यही नहीं उन्होंने सेना के जवानों के बलिदान की तुलना गांव के झगड़े से करते हुए कहा कि गांव में भी जब झगड़ा होता है तो आदमी मरता ही है. उन्होंने कोई ऐसी डिवाइस या अन्य चीज बनाने की बात कही जिससे गोली का कोई असर ही न हो. उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद नेपाल सिंह का बयान ऐसे समय में आया है, जब पुलवामा में रविवार को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती दल द्वारा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया था . इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे. हालांकि बाद में बीजेपी सांसद ने इस बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मैंने सेना का अपमान नहीं किया. अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफ़ कर दें . यह भी देखें सेना को सुरक्षित रखना सरकार के बस की बात नहीं -संदीप दीक्षित बिहार के मंत्री और उनके समर्थकों को पश्चिम बंगाल में पीटा