नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा भाजपा पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 12 विधायकों को खरीदने का प्रयास करने आरोप लगाए जाने को लेकर भाजपा के सांसदों ने केजरीवाल सरकार को खुला चैलेंज दिया है। दरअसल, भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना को लेटर लिखकर मांग की है कि CM अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की फॉरेंसिक जांच करवाई जाए। सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने तो इल्जाम लगाने वाले विधायकों के नार्को टेस्ट की भी मांग कर दी है। दिल्ली के भाजपा सांसदों ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार शराब घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा पर बेबुनियाद और झूठे इल्जाम लगा रही है। इसलिए वह (भाजपा सांसद) चाहते हैं कि सच्चाई जनता के सामने आए। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इसकी फॉरेंसिक जांच की जानी चाहिए। यह सबको पता चलना चाहिए कि AAP के विधायकों को किस भाजपा नेता ने कॉल किया, किसने संपर्क किया या कौन संदेश लेकर आया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, 'झूठे इल्जाम लगाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। जब शराब घोटाला हुआ हजारों करोड़ का, हमने लगातार सवाल किए, मगर उसका जवाब देने की जगह अरविंद केजरीवाल गैंग और उनके लोगों ने निराधार और झूठ आरोप लगाए।' तिवारी ने कहा कि हमने माननीय LG को पत्र लिखा है और इस संबंध में जांच की मांग की है। जब किसी को फ़ोन आता है तो वह छिप नहीं सकता। अब वक़्त आ गया है कि यह फैसला हो जाए कि किसका फ़ोन आया, या कौन व्यक्ति आपके पास आया और कौन मैसेज लेकर आया। इसकी फॉरेंसिक जांच की जानी चाहिए। अगर फोन आया है तो उसको पता करना कोई कठिन बात नहीं है। हमारी मांग है कि जिनको कॉल आया है उनका फोन फ़ौरन जब्त होना चाहिए।' दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर शुरू हुआ था, जिसे CM केजरीवाल ने बहुत शानदार नीति बताया था। लेकिन, दिल्ली सरकार पर नई शराब नीति के तहत घोटाला करने के आरोप लगे और LG ने इसकी CBI जांच के आदेश दिए। जाँच के आदेश जारी होते ही केजरीवाल सरकार घबरा गई और वापस पुरानी नीति लागू करने का ऐलान कर दिया। लेकिन यह नहीं बताया कि, उन्होंने यह यू टर्न किसलिए लिया है। इसके बाद जब डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की जांच शुरू हुई, तो खुद पर लगे आरोपों से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल हर दिन विपक्षी दल पर एक नया आरोप लगाने लगे। क्या जम्मू कश्मीर से पूरी 'कांग्रेस' को ही उखाड़ फेंकेंगे गुलाम नबी आज़ाद ? सोशल मीडिया पर फिर मची 'योगिराज' की धूम, वजह जानकर आप भी कहेंगे 'वाह' स्व. दादा निर्भयसिंह पटेल की 26 वीं पूण्यतिथि आज, भाजपा नेताओ ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण