संघ की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 9 बजे हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरसघंचालक डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में हुआ. मोहन भागवत दो दिन के दौर के लिए मंगलवार सुबह रायपुर पहुंचे.  

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी रायपुर पहुंचे. रामलाल संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा बुलाई गई भाजपा नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे. रायपुर में रामलाल का स्वागत करने के लिए मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि संघ प्रमुख ने भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें शामिल होने कई नेताओं को बुलाया गया है.

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में मंगलवार जनजाति अस्मिता के साथ अस्तित्व से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. मंगलवार को खास तौर से जनजाति से संबंधित कानून पर चार्चा हुई. इस दौरान कानून के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजाति कार्यमंत्री जोएल उरॉव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार साय, भूपेन्द्र यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर भी मौजूद रहे. बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत का अभिभाषण होगा.

सुपेबेड़ा से लौटकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जलसंकट का मुद्दा उठाया

प्रदेश में दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना

टॉयलेट टैंक सफाई में बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौत

 

Related News