बंगाल में भाजपा ने खोला नया दफ्तर, पंचायत और लोकसभा चुनाव पर नज़र

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वर्ष 2023 में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं, तो 2024 में लोकसभा चुनाव की लड़ाई होनी है. बंगाल भाजपा ने अभी से दोनों चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को न्यूटाउन में बंगाल भाजपा के नए दफ्तर का उद्घाटन हुआ. बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में नये कार्यालय में गृह प्रवेश पूजा का आयोजन किया गया. वर्ष 2021 के चुनावों के दौरान बंगाल भाजपा ने हेस्टिंग्स में एक नया ऑफिस खोला था. वहीं से चुनाव प्रक्रिया संचालित की जाती थी. चुनाव संबंधी बैठकें, विभिन्न रणनीतियां उस दफ्तर में निर्धारित होती थी, मगर इस बार भाजपा ने उस दफ्तर को पूरी तरह से छोड़ दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने पंचायत चुनाव से पहले साल्टलेक में स्वास्थ्य भवन के बगल वाली गली में एक नया ऑफिस खोला है. शुक्रवार को इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया., भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, राहुल सिन्हा समेत अन्य नेता उपस्थित रहे. पूरा चार मंजिला मकान भाजपा का दफ्तर है. इस ऑफिस में बैठक कक्ष, विभिन्न मोर्चा घरों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष समेत राज्य के नेताओं के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए गए हैं. 

बताया जा रहा है कि, फ़िलहाल से यहां आईटी सेल काम करेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस साल होने के बाद आगे साल के आखिर में फिर से लोकसभा चुनाव होंगे. भाजपा ने इन्हीं दो चुनावों को ध्यान में रखकर यह नया कार्यालय लिया है. यह दफ्तर कड़ी सुरक्षा से घिरा रहेगा. इस कार्यालय के भीतर सभी को जाने की इजाजत नहीं होगी. अब से पार्टी की सभी बैठकें या बड़ी बैठकें इसी दफ्तर में होंगी.

'CBI और ED के सहारे 2024 का चुनाव लड़ेगी भाजपा..', लालू परिवार पर रेड से नाराज़ हुए पप्पू यादव

होली के बाद कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ? देखें IMD का अनुमान

हिमाचल में एंट्री अब हुई महंगी, कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया टोल टैक्स

Related News