मंदसौर/ संदीप गुप्ता: नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची में इस बार सामान्य वर्ग से आने वाले पोरवाल समाज की घोर उपेक्षा की गई है भारतीय जनता पार्टी ने समाज के एक भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है, इससे नाराज होकर पोरवाल समाज के शीर्ष नेतृत्व में करीब 400 से ज्यादा समाज जनों ने अध्यक्ष शिवकुमार फरक्या पोरवाल छात्रावास में आवश्यक बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड क्रमांक 3 से ओम सेठिया छत्रीवाला, वार्ड नंबर 7 मे राजेश सेठिया, वार्ड नंबर 8 से राजेंद्र गुप्ता मोयावाला, वार्ड नंबर 18 से श्रीमती शांति फरक्या, अंजलि मुजावदिया, वार्ड नंबर 39 से श्रीमती मंगला नरेन्द्र धनोतिया ने भाजपा से उम्म्मीदवारी हेतु आवेदन किया था जिसमे सभी वार्ड मे पोरवाल समाज के उम्मीदवार जीतने की स्थिति मे थे, लेकिन भाजपा ने एक भी व्यक्ति को टिकिट नहीं दिया ओर समाज की घोर उपेक्षा की है। वही इसी से नाराज होकर समाजजनो ने एकमत से निर्णय लिया की सभी समाज के उम्मीदवार प्रत्याशी 18 जून को अपना नामांकन पत्र निर्दलीय रूप से दाखिल करेंगे। सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा DA का एरियर कांग्रेस के महापौर उम्मीदवारों को लेकर CM शिवराज ने दे डाला ये बड़ा बयान 'रात होते ही लड़कियों की तरह सजने लगता है, संबंध नहीं बनाता' कोर्ट जाकर पत्नी ने लगाए पति पर गंभीर आरोप