गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने बाज़ी मारी

अहमदाबाद : हाल ही में गुजरात में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा की सफलता का ग्राफ गिरने पर यह लगने लगा था कि अब गुजरात में भाजपा अब इस राज्य में कमजोर हो गई है. लेकिन हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने ७५ में से 47 सीटें जीतकर यह भ्रम दूर कर दिया.

गौरतलब है कि गुजरात में हुए 75 नगर पालिका चुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित किये गए.इनमें से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को 16 सीट मिलीं. हालाँकि पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को 13 सीट का नुकसान हुआ, लेकिन कांग्रेस को पांच सीटों का लाभ हुआ. बता दें कि 17 फरवरी को हुए मतदान में में बीजेपी की ओर से 1934 और कांग्रेस के 1783 और 1793 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे.

बता दें कि इस बीजेपी की इस जीत पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, कि ये जीत बीजेपी पर जनता के अटूट विश्वास को दर्शाती है. ये जनता का केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार पर भरोसा है. ये मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं और गुडगवर्नेंस पर जनता का भरोसा बताया और इसे बड़ी जीत बताते हुए नेताओं को बधाई दी.

यह भी देखें

गुजरात निकाय चुनावों के नतीजें आज

गुजरात में लिंगानुपात गिरा

 

 

 

Related News