नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संबित पात्रा आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। अब हाल ही में एक बयान देते हुए उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के विधायकों पर निशाना साधा है। आज सुबह यानी मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने अखबर का एक क्लिपिंग भी शेयर किया है। आप देख सकते हैं इस क्लिपिंग को शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि, 'बिहार में एआईएमआईएम के पांच विधायक चुने गए हैं। लेकिन इन्होंने हिंदुस्तान बोलने से मना कर दिया है। ऐसे में लोगों को हैदराबाद में इस पार्टी को सोच समझकर वोट देना होगा।' “AIMIM MLA uses Bharat in place of Hindustan in Oath” मात्र 5 विधायक चुने गए है AIMIM के और उन्होंने “हिंदुस्तान” बोलना वर्जित कर दिया ..मित्रों सोचिए अगर ये 50 विधायक होते तो “भारत” भी ना बोलते। आज “हिंदुस्तान” गया है ..कल “भारत” की बारी है!! हैदराबाद के मित्रों सोच के वोट करना pic.twitter.com/f4P9p6SUOO — Sambit Patra (@sambitswaraj) November 24, 2020 आप सभी को हम यह भी बता दें तेलंगाना के हैदराबाद में निकाय चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले ही राजनीतिक सियासत से लेकर बयानबाजी तक का दौर आरम्भ हो चुका है। अपने ट्वीट में संबित पात्रा लिखते हैं, 'एआईएमआईएम ने शपथ के दौरान हिंदुस्तान की जगह भारत का इस्तेमाल किया। मात्र 5 विधायक चुने गए हैं एआईएमआईएम के और उन्होंने 'हिंदुस्तान' बोलना वर्जित कर दिया।। मित्रों सोचिए अगर ये 50 विधायक होते तो 'भारत' भी ना बोलते। आज 'हिंदुस्तान' गया है।। कल 'भारत' की बारी है!! हैदराबाद के मित्रों सोच के वोट करना।' वैसे हम आपको यह भी बता दें को बिहार विधानसभा का सत्र बीते सोमवार से शुरू हुआ है। वहीं उसके पहले सभी ने शपथ ली थी। उसी दौरान एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने शपथ पत्र में लिखे हिंदुस्तान शब्द को बोलने से मना कर दिया था और उसकी जगह उन्होंने भारत कहा था। इस बात को लेकर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें इजाजत दे दी थी, लेकिन इसके बाद से मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। धान पैदा करने वाले किसानों को मिला बड़ा तोहफा, MSP से अधिक दाम देगी उद्धव सरकार 25 हजार करोड़ के जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा, CBI जांच में आया फारूक अब्दुल्ला का नाम कमलनाथ ने जैसे गरीबों का पैसा लुटा मोहम्मद गजनवी की याद आ जाती है: नरोत्तम मिश्रा