झाबुआ से दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट झाबुआ। वीडी शर्मा ने आज झाबुआ में कहा की राहुल गांधी की जब पूरी यात्रा पाकिस्तान के समर्थन पर चल रही हो, जिस यात्रा में पाकिस्तान समर्थन के नारे लग रहे है। ऐसे लोगों के बारे में क्या कहें, आज कांग्रेस ने यात्रा का जो विडियों जारी किया है उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है। मध्यप्रदेश की जनता राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि यात्रा में क्या पाकिस्तान का समर्थन करने वाले चल रहे है। जेएनयू में भी भारत के टुकडे करने वाले गेंग का समर्थन करने राहुल गांधी पहूंचे थे, आपने कांग्रेस पर कडा हमला करते हुए कहां की मध्यप्रदेश में पाकिस्तान के नारे लगाने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उसका जवाब भी उन्हे दिया जायेगा, वीडी शर्मा ने कहा की राहुल गांधी जवाब दे। वीडी शर्मा आज झाबुआ दौरे पर थे और स्थानिय सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। वीडी शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा पर तिखे प्रहार करते हुए कहां की राहुल गांधी आदिवासी और वनवासी के नाम पर नाटक कर रहे है। उनको आदिवासीयों का इतिहास नहीं मालूम, स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी ने जनजातिय मंत्रालय का गठन किया था। इससे पहले इंदिरा जी के समय इस मंत्रालय को पशुपालन मंत्रालय के साथ रखा गया था। आपने कहां की नरेन्द्र सलूजा का कांग्रेस छोड कर भाजपा में आने का वह स्वागत करते है, सलूजा की आज आत्मा जागी है और वे भाजपा के साथ आये है। वीडी शर्मा ने बताया की जोबट विधायक सुलोचना रावत का बडौदा में ईलाज चल रहा है और वे अब ठीक है, जल्दी ही लौटेंगी। उमंग सिंगार पर हुई पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कहा की कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, प्रियंका इसके लिये जवाब दे। आप कहती है की बेटी लडती है वह लड सकती है तो फिर वह जवाब दे। इस बारे में वे क्यों नहीं बोल रही है, आज तक एक शब्द नहीं बोला, कांग्रेस के नेताओ को शर्म आना चाहिये, भारत में बेटियां पूजी जाती है वहां उमंग सिंगार के लिये आपने एक भी शब्द क्यों नहीं बोला। वीडी शर्मा ने उज्जैन के एक और विधायक के मामले को भी उठाते हुए कहा की उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो रही है, गुजरात चुनाव को लेकर कहा की गुजरात में मोदी, शाह के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा विजयी होगी। वीडी शर्मा यहां से पेटलावद में ट्ंटया मामा जनसूर्य क्रांति यात्रा में भाग लेने के बाद इंदौर पहूंचेगें। 'आदिवासी देश के असली मालिक है', भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी का आया बड़ा बयान अनुपम खेर ने मध्यप्रदेश को बताया फिल्म फ्रेंडली स्टेट, फिल्म पॉलिसी भी है काफी सरल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, बड़े पैमाने पर हो रही होटलों की बुकिंग