नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोल रही हैं. बात चाहे केंद्र की सियासत की करें या प्रदेश की राजनीति की, हर ओर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले तेज कर दिए हैं. बता दें हाल ही में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा के मंच पर कहा था कि 'जैसे ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है और फिर चाबी घुमाई जाती है, वैसे ही हम देश की अर्थव्यवस्था में पेट्रोल डाल रहे हैं. जैसे ही वो पेट्रोल अंदर जाएगा और हम चाबी घुमाएंगे और देखना कैसे झटके से पूरा इंजन चालू हो जाएगा.' अब इसी क्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया है और ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है. जिसमें लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ में BHEL से मोबाइल बनाने के बाद राहुल बाबा अब पेट्रोल से ट्रैक्टर-ट्रक चलाएंगे. जला ही दो पेट्रोल डाल कर आप इकोनोमी को. बस इतना बता दो किस ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है भाई? इटली में देखा था क्या ऐसा कोई ट्रक?' आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के राफेल मामले पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने को लेकर भाजपा ने ट्विटर के माध्यम से 'लायर राहुल' हैशटैग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला था और राहुल गांधी के झूठ गिनाए थे. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट करते हुए भाजपा ने राहुल गांधी के सभी आरोपों को झूठा करार दिया था. खबरें और भी:- अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से हार रहे राहुल, अगली बार पडोसी मुल्क से लड़ेंगे चुनाव - पियूष गोयल लोकसभा चुनाव: भाजपा को लेकर आपस में भिड़े अखिलेश-शिवपाल, जमकर चले जुबानी तीर श्रीलंका में 6 जगह बम धमाके, 20 की मौत सैकड़ों घायल