नई दिल्‍ली: महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह को 'ड्रामा' बताने वाले अपने बयान पर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े चौतरफा घिरते दिखाई दे रहे हैं. विपक्ष के हमलों के बीच अब उनकी अपनी ही पार्टी ने ही उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी के आलाकमान ने गांधी को लेकर दिए उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की है. सूत्रों के अनुसार, शीर्ष नेतृत्व ने हेगड़े से अपने बयान के लिए बगैर शर्त माफी मांगने के लिए कहा है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से भाजपा के लोकसबाहा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी पर निशाना साधा और उनके नेतृत्‍व में हुए आजादी के आंदोलन को 'ड्रामा' बताया था. भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि पता नहीं लोग कैसे इस प्रकार के लोगों को भारत में 'महात्‍मा' कहते हैं. शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्‍तर कन्‍नड़ लोकसभा सीट से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि पूरा स्‍वतंत्रता संघर्ष अंग्रेजों की सहमति और सहायता से अंजाम दिया गया था. हेगड़े ने आगे कहा कि, इन कथित नेताओं में से किसी नेता को पुलिस ने एक दफा भी नहीं पीटा था. उनका स्‍वतंत्रता संघर्ष एक बड़ा नाटक था. OMG: इस शख्स ने व्हिस्की और शहद से ठीक किया कोरोनावायरस, जानिए कैसे प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, कहा- जय श्री राम के नारे लगाओ सब पाप धुल जाएंगे केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने केजरीवाल को कहा 'आतंकवादी', भड़के 'आप' सांसद ने किया पलटवार