यूएई में सील हुई दाऊद की संपत्ती, BJP ने कहा: मोदी का मास्‍टर स्‍ट्रोक

नई दिल्ली : भारत को यूएई में एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल यूएई में दाऊद इब्राहिम की लगभग 15 हजार करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भारत द्वारा यूएई में डोजियार पेश किया गया था। इस मामले में BJP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूटनीतिक सफलता और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के सबसे वांछित अपराधियों में से दाऊद इब्राहिम की लगभग 15 करोड़ रूपए की संपत्ति पकड़ ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का मास्टर स्ट्रोक निशाने पर लगा है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूएई में जो यात्रा की गई और यूएई की सरकार के ही साथ जो संबंध स्थापित करने के प्रयास किए गए संभवतः उसका नतीजा रहा कि भारत को यह सफलता मिली है। इसे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम की भारत में मौजूद संपत्तियों को पहले ही भारत सरकार ले चुकी है। इसमें दाऊद की एक कार को नीलामी के दौरान चक्रपाणी महाराज ने खरीदा था फिर इसे उन्होंने जला दिया था। 

PM मोदी की सुरक्षा में लगा फर्जी पुलिस अधिकारी पकड़ाया

एक मंच से PM मोदी ने जमकर की नीतीश कुमार की तारीफ

बिहार में प्रकाशोत्सव की धूम, मोदी ने किया डाक टिकट जारी

Related News