'दिल्ली वालों को डुबोकर मारना चाहती है भाजपा, बाढ़ उसी की साजिश...', AAP का अजीबोगरीब दावा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली इस समय यमुना के कहर से त्रस्त है. दिल्ली के अधिकतर इलाके अब भी जल-मग्न हैं. बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी की रफ़्तार थम सी गई है. मगर, आम आदमी पार्टी (AAP) इस आपदा को भी सियासी चश्मे से देख रही है. शुक्रवार (14 जुलाई) को AAP ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है, जिसके जरिए पार्टी ने दिल्ली में बाढ़ के पीछे 'साजिश' की बात कही है और इसका इल्जाम केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाया है.

 

दरअसल, AAP द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को हथिनी कुंड के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने बनाया था. वीडियो में कहा जा रहा है कि हथिनीकुंड के नजदीक ही एक नहर है, जो यूपी के सहारनपुर की ओर जाती है, किन्तु वो नहर बिल्कुल सुखी है, जबकि दिल्ली आज पानी-पानी हुई पड़ी है और इसका कारण यह है कि हरियाणा से सारा पानी दिल्ली की ओर छोड़ा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए सीएम केजरीवाल की पार्टी AAP ने लिखा है कि 'क्या दिल्ली वालों को डूबा कर मारने की साजिश कर रही है बीजेपी?'

AAP के इस ट्वीट के मुताबिक, दिल्ली में बाढ़ जानबूझकर लाइ गई है, जिससे दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस आपदा के वक़्त में भी AAP आरोप-प्रत्यारोप वाली सियासत कर रही है. जबकि वक़्त रहते इसके लिए तैयारी की जानी थी और अब राहत-बचाव कार्य को पुख्ता किये जाने की आवश्यकया है. ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के उपाध्यक्ष और AAP के विधायक  सोमनाथ भारती द्वारा शेयर किया गया है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो को 'इंसानियत से बड़ा कुछ भी नहीं' कैप्शन भी लिखा है.

'स्कैन करो और UCC के खिलाफ विरोध दर्ज कराओ..', मस्जिदों के बाहर लगे QR कोड, लोग बोले- बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

'नेहरू के कुकर्मों की कीमत आज भी चुका रहा देश..', जम्मू कश्मीर की अखंडता पर कांग्रेस ने घेरा, तो भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कांग्रेस नेता विजय दर्डा दोषी करार, मनमोहन सरकार के दौरान हुआ था बड़ा हेरफेर !

Related News