कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रैली करने से रोकने पर नाराज़ राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की तृणमूल सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन वो सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का इंतज़ार करे. दिलीप घोष ने कहा है कि, "तृणमूल कांग्रेस ने रोड़ा अटकाने का काम किया है, लिहाजा हमने यह निर्णय लिया है कि, हम इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से करने वाले हैं. सऊदी अरब: शरिया कानून के मुताबिक, फिलीपींस की महिला को दी गई फांसी उन्होंने कहा है कि अगर टीएमसी को लगता है कि वो इस तरीके की चुनावी रणनीति करके हार से बच जाएगी तो यह उनकी भूल है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का इंतजार करे, जो आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन की जाएगी." तृणमूल एक अपरिपक्व पार्टी के जैसे कार्य कर रही है. ये अपनी ही कब्र खोद रही है क्योंकि बड़ी तादाद में लोग इस उत्सुकता से ये देखने के लिए आगे आ रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस हमारी रैली को क्यों रोक रही है." राहुल गाँधी ने पीएम पर साधा निशाना, हिटलर से कर दी मोदी की तुलना उन्होंने कहा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार भाजपा नेताओं को पुलिस पायलट कार देने का प्रावधान है. किन्तु पुलिस पायलट कार के देर से पहुंचने के कारण पार्टी के नेता समय से जनसभा में नहीं पहुंच पाते हैं. दिलीप घोष ने ये भी कहा कि स्थानीय प्रशासन ने नैहाटी क्षेत्र में उन्हें जनसभा करने की इजाजत नहीं दी और जनसभा का स्थान भी बदल दिया. खबरें और भी:- अमित शाह की भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील, इतनी सीटें जिताओ कि विरोधियों के दहल जाएं दिल मायावती का दावा, सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उछाल रही भाजपा वसीम रिजवी का साथ देना बंद करे RSS, वर्ना भाजपा को होगा नुकसान- कल्बे जव्वाद