यूपी MLC चुनाव में 'सपा' का सूपड़ा साफ़, पहली बार विधान परिषद में 'भाजपा' को मिला बहुमत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के ठीक एक माह बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक और इतिहास रच दिया है। भगवा दल ने पहली बार उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में बहुमत प्राप्त कर लिया है। भाजपा अब विधान परिषद की 100 में से 64 सीटों पर काबिज हो गई है। इससे योगी सरकार की ताकत और बढ़ गई है।

योगी सरकार अब अपने दम पर कानून दोनों सदनों से पास करा सकती है। वहीं, सपा को मिली करारी शिकस्त से विपक्ष दल की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। पहले से बगावत का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की चुनौतियां बढ़ेंगी। स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से विधान परिषद की रिक्त 36 सीटों में से 33 पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। 

बता दें कि 9 विधान परिषद् सीटों पर भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके थे, तो मंगलवार को 24 और सीटों पर विजेता घोषित किए गए। समाजवादी पार्टी (सपा) और अखिलेश यादव के लिए नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं। एक भी सीट पर पार्टी का खाता नहीं खुल सका है। वहीं, 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 

 

Koo App

 

Koo App

 

Koo App

'आपको मुसलमानों ने जिताई 111 सीटें, लेकिन आप...', अब अखिलेश यादव पर मुस्लिमों को बचाने का दबाव

गांधी परिवार को दे दी 5000 करोड़ की संपत्ति ! नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की पूछताछ

गैंगरेप के बाद नाबालिग की मौत, इंसाफ तो दूर, पीड़िता के चरित्र पर 'ममता बनर्जी' ने उठा दिए सवाल

 

Related News