गाँधी नगर : गुजरात चुनाव के संदर्भ में भाजपा अपने ‘गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत आज से आरम्भ करेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने क्षेत्र नारनपुरा से इसे शुरू करेंगे .इस अभियान का उद्देश्य अधिक मतदाताओं से संपर्क करना है .यह अभियान 12 नवंबर तक चलेगा . इस अभियान के बारे में भाजपा के प्रवक्ता आईके जडेजा ने कहा कि यह अभियान 12 नवम्बर तक चलेगा . जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मतदान केंद्र (बूथ) स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ राज्यभर के 50 हजार मतदान केंद्रों के दायरे में आने वाले घरों में जाएंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे. इसकी शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने क्षेत्र नारनपुरा से करेंगे. उल्लेखनीय है कि इस महासंपर्क अभियान का मकसद मतदाताओं को भाजपा द्वारा किये गए विकास से अवगत कराना है. सात नवम्बर से 12 नवम्बर के बीच चलने वाले इस संपर्क अभियान में वरिष्ठ नेताओं के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता जन संपर्क कर अपनी उपलब्धियां बताएंगे .स्मरण रहे कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव नौ दिसम्बर और 14 दिसम्बर को होंगे. और मत गणना 18 दिसम्बर को होगी. यह भी देखें पाटीदारों के आरक्षण पर सोनिया गांधी लेंगी फैसला दलित नेता जिग्नेश ने की राहुल से मुलाक़ात