भोपाल: भाजपा ने प्रदेश कार्यालय भोपाल से आज बृहस्पतिवार को राज्य की 230 विधानसभाओं के लिए हाईटेक प्रचार रथ रवाना किये, प्रचार रथ के ऊपर लिखा है “MP के मन में मोदी”, इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम एक बार फिर स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को पिछड़ा तथा बीमारू प्रदेश बना दिया था हमने जनता के सहयोग से प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से उसे बदल दिया है अब सब प्रकार केवल विकास और प्रगति है, हम इसी आधार पर फिर जनता से आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथों को रवाना किया, रथों में एक बड़ी सी LED लगी है, जिसपर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां वीडियो फोर्मेट में दिखाई जाएँगी, एक QR कोड है जिसे स्कैन करते ही जनता बीजेपी से जुड़ जाएगी तथा उसकी कामयाबियों के बारे में जान सकेगी, इसके अतिरिक्त और भी कई विशेषताएं प्रचार रथ में हैं। भोपाल के साथ साथ ये कार्यक्रम ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और रीवा में भी सीधा प्रसारित हुआ और प्रचार रथ रवाना किये गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज से कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू और पिछड़ा राज्य बना दिया था मगर जनता ने 2003 में कांग्रेस के कुशासन वाली सरकार को उखाड़ फेंका तथा बीजेपी को अवसर दिया, तब से सिर्फ सवा वर्ष छोड़कर बीजेपी राज्य की जनता की सेवा कर रही है, 2003 से 2014 तक हमें केंद्र की मनमोहन सरकार से सहयोग नहीं मिला फिर 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से प्रदेश डबल इंजन की सरकार की सहायता से मध्य प्रदेश प्रगति और विकास के रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर सड़कों का जाल है, 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा है, 29 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन है, कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें प्रगति नहीं हुई हो, मैं यहाँ इसे गिना नहीं सकता, जन कल्याण की योजनायें हमारी सरकार ने बनाई हैं क्योंकि हम सरकार नहीं परिवार चलते हैं, शिवराज ने कहा कि मोदी जी दुनिया के मन में हैं, देश के मन में मोदी, मध्य प्रदेश के मन में मोदी, जन जन के मन में मोदी हैं, वे अपने काम की वजह से जनता के दिलों में है। शिवराज ने कमलनाथ और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम जनता को अपने काम बता रहे हैं मगर कुछ लोग श्मशान में तांत्रिक क्रिया करा रहे हैं, ये लोकतंत्र है इसमें साधना किसी की होती है तो जनता की होती है, जनता की सेवा करो, कल्याण करो, हमने किया है तो हम उस आधार पर वोट मांगने जा रहा हैं, श्मशान घाट में पूजा कराने वालों से कैसे देश प्रदेश का भला होगा? उन्होंने कहा कि तांत्रिक क्रिया करानी थी तो तब कराते जब पानी नहीं गिरा, मैं तो महाकाल की शरण में गया था राज्य को आशीर्वाद मिला बारिश हुई, उन्होंने कहा , मुझे परेशानी होती है कि चुनाव जीतने के लिए कमलनाथ तांत्रिक क्रिया करा रहे हैं यानि अपने ऊपर विश्वास ही नहीं है, अरे योजनायें बंद करने का पाप कांग्रेस ने किया है, जिसकी सजा उसे मिलेगी, हम जनता की सेवा के लिए फिर जा रहे है अभी और जाना है, हमें अभी पांच साल और आगे जाना है, मप्र की चर्चा पूरी दुनिया में होगी इसी संकल्प के साथ रथ जा रहे हैं। PM मोदी ने MP की जनता के नाम लिखा पत्र, लिखी ये खास बातें बंद कमरे में 'फिलिस्तीनी' दूत के साथ भारतीय मुस्लिम नेताओं की 'गुप्त' बैठक, मोदी सरकार से एक सुर में की ये मांग KCR पर राहुल गांधी ने लगाया परिवारवाद का आरोप, बोले- तेलंगाना का पूरा नियंत्रण एक ही 'परिवार' के पास