मुंबई : मुंबई का सबसे जाना माना इलाका कांदिवली के चारकोप में पांच सौ और हज़ार के पुराने नोटों को सड़को पर छोटा छोटा काटकर फेक दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस पुराने नोटों के टुकड़ो की संख्या करोड़ो में हो सकती है.वही स्थनीय लोग इन पुराने नोटों के टुकड़ो को चुन रहे थे.सुचना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं और इसके बारे मे इनकम टैक्स विभाग को बताया. फ़िलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और पुलिस इस कालेधन के मास्टर माइंड की तलाश में जुट गयी है बता दे कि इससे पहले भी मुंबई से जानकारी प्राप्त हुई थी कि मुंबई पुलिस ने तिलकनगर इलाके में एक कार से 10.10 करोड़ रुपए बरामद किए है. ध्यान देने वाली बात ये हैं प्राप्त रकम में से 10 करोड़ पुराने 500 के नोट थे. बाकि के 10 लाख 2000 के नए नोट थे. नोटबंदी के बाद किसी के पास इतनी बड़ी रकम पुराने नोटों में प्राप्त होना आश्चर्य की बात हैं. मुंबई में मिले 1 करोड़ 40 लाख के नए नोट कार से बरामद हुआ काला धन