मुंबई : नोटबंदी के बाद से ही पुलिस, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की न केवल कालाधन कुबेरों पर नजर है वहीं हवाला कारोबारी भी अधिकारियों की नजर से बच नहीं पा रहे है। ताजा मामला मुंबई के झावेरी बाजार का है, जिसमें पुलिस ने हवाला आॅपरेटर के ठिकाने पर धावा बोलते हुये पचास लाख रूपये से अधिक जब्त किये है। बताया गया है कि सूचना मिली थी कि झावेरी बाजार में हवाला का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने छापा मारते हुये 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि गिरफ्तार लोगों के पास से दो हजार रूपये के नये नोटों के रूप में जहां 47 लाख रूपये से अधिक मिले वहीं तीन लाख रूपये के रूप में चलन से बाहर हुये पांच सौ तथा एक हजार रूपये के नोट थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वसंत तिवारी नामक व्यक्ति के यहां काम करते है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर वसंत की तलाश शुरू कर दी है, ताकि मामले में पूछताछ की जा सके। DELHI : इनकम टेक्स रैड में हवाला कारोबारी के साढ़े तीन करोड़ जब्त