कुछ लोगों को धूल मिट्टी से भी एलर्जी होती हैं जो गले में खराश, जुकाम और खांसी का कारण बनती हैं. गले में खराश भले ही मामूली सी बात हो लेकिन केयर ना करने पर यह काफी तकलीफदेह भी हो सकती हैं. इससे गले में सूजन और दर्द बढ़ सकता है, जिससे खाना-पीना भी कठिन हो जाता है. गला खराब होने पर डाक्टर की सलाह के साथ कुछ घरेलू टिप्स भी मददगार साबित हो सकते हैं. 1-गले में दर्द अथवा खराश के दौरान अगर आप गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करेंगे तो जरूर फायदा होगा. इससे आपके गले के भीतर सूजन तो कम होगी, मांसपेशियों को आराम भी मिलेगा . 2-सोते समय एक ग्राम मुलहठी की छोटी सी गांठ मुंह में रखकर कुछ देर चबाते रहे या फिर मुंह में रखकर सो जाए. अगर आप गांठ नहीं चबा पाते तो मुलेठी चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर लें. इससे सुबह गले का दर्द और सूजन दोनों दूर होगी. 3-1 कप पानी में 4-5 काली मिर्च एवं तुलसी की थोड़ी सी पत्तियों को उबालकर उसका काढ़ा बना लें और इस काढ़े को पीएं. 4-गले में खराश हो रही हो तो सुबह-सुबह सौंफ चबाने से भी बंद गला खुल जाता है. 5-आधा ग्राम कच्चा सुहागा मुंह में रखें और इसका रस चुसते रहे. 2-3 घंटे में गला बिलकुल साफ हो जाएगा. खून की कमी को पूरा करने के लिए करे भिन्डी के पानी का इस्तेमाल गले की तकलीफ में फायदेमंद है बेकिंग सोडा का सेवन पुदीने की पत्तिया दिलाएगी गले की तकलीफ से आराम