घरों की ख़राब बनावट घर में वास्तु दोष का कारन बन सकती है.और अगर घर का वास्तु ही खराब होगा तो परिवार के सदस्यों को सेहत से सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन वास्तु से ही कुछ ऐसे उपाय बताये गए है जो आपको इन समस्याओ से छुटकारा दिला सकती है. 1-घर में अपनी किसी भी कीमती चीजों को नार्थ-वेस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए इससे चोरी होने के आशंका रहती है.अपने घर के मैन गेट को बाकि दरवाजों से बड़ा रखे.कभी भी अपनी तिजोरी के पास पानी से जुडी कोई भी चीज ना रखे. 2-हमेशा इस बात का धयान रखे की घर के आगे का कोई भी भाग टूटा फूटा ना हो.ऐसा होने से घर के सदस्यों की सेहत ख़राब होने की आशंका हो सकती है.जिस कमरे में आप तिजोरी रखते है उस कमरे का रंग कभी भी नीला नहीं होना चाहिए. यह पानी का रंग माना जाता है. ऐसा होने पर पैसा टिकता नहीं है. अपने घर के ऊपर हमेशा काले रंग की मटकी लगाएं. इससे घर को कभी भी बुरी नज़र नहीं लगती है. चन्दन के पेड़ से होता है घर का वास्तुदोष दूर अशोक के पत्ते दिलाते है भूत बाधा से मुक्ति नजरदोष दूर करने के कुछ आसान उपाय