जयपुर : सांवले लोगो को काले से गोरा करने की होड़ इन दिनों आम हो गयी हैं पहले ये काम विदेशी कंपनी किया करती थी लेकिन अब ये जिम्मा गाँव कसबे के झोला छाप हाकिमो और डॉक्टर ने उठा लिया हैं. न जाने कितनी प्रकार की जड़ी बूटियां खिलाकर कथित रूप गोरा बनाया जा रहा हैं. इसके साथ ही इनका पौरुष भी बढाया जा रहा हैं. ये सिलसला जयपुर में जगह-जगह दुकान सजाये बैठे झोला छाप लोग कर रहे हैं. इन झोला छाप डॉक्टरों के कारण आये दिन कोई न कोई मौत के मुहे में जा रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग इनके उपर कार्यवाही तो दूर की बात हैं इनकी पहचान तक नही कर पा रहा हैं. अगर जल्द ही सरकार और प्रशासन ने इनके खिलाफ कड़ा रुख नही अपनाया तो बहुत मुश्किल हालत हो सकते हैं.