ब्लैकबेरी ने अपना नेक्सट जेनरेशन स्मार्टफोन Blackberry Key2 लॉन्च कर दिया है. कपनी ने इस फोन को न्यूयार्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है. फोन 7 जून को लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन को सुरक्षा के हिसाब से काफी अच्छा माना जा रहा है. फोन की कीमत 649 अमेरिकी डॉलर रखी गई है. स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात कि जाए तो फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा दिया है. फोन का प्राइमरी और सेकेंडरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्स का है. इसके फ्रंट पैनल में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 6जीबी की रैम दी गई है. फोन की डिजाइन पर भी कंपनी ने खासा काम किया है. फोन एल्युमिनियम फ्रेम में ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आ रहा है. फोन के पीछे के हिस्से में डायमंड फिनिश दिया गया है. फोन में स्पेस की के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. कंपनी की ओर से यूजर्स को वादा किया है कि हर महीने स्मार्टफोन में सुरक्षा अपडेट जारी किया जाएगा. इस लिए इस फोन को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर कहा जा रहा है. फोन को एंड्रॉयड P ओएस में अपग्रेड भी किया जा सकता है. टेक्नो कैमन iClick : स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एलईडी फ्लैश से लैस बेहतर कैमरा फोन, जानिए फीचर्स शाओमी Mi 8 पहली सेल में महज 100 सेकेंड में हुआ ऑउट ऑफ स्टॉक