स्कूपव्हूब के संस्थापक पर लगे यौन उत्पीड़न और यौन हमले के आरोप

नई दिल्ली : डिजिटल स्टार्ट अप स्कूपव्हूप के संस्थापक सुपर्ण पाण्डेय पर यौन उत्पीड़न और यौन हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार सुपर्ण पाण्डेय के ही साथ स्कूपव्हूप के अन्य संस्थापकों सात्विक मिश्रा और श्रीपर्णा टिकेकर पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देने और इस मामले को रफा दफा करने का प्रयास करने के आरोप लगे हैं।

सुपर्ण पाण्डेय पर आरोप है कि उसने वर्ष 2015 से 2017 के बीच पीड़िता का उत्पीड़न किया था। यौन उत्पीड़न को लेकर उन पर आरोप लगाए गए कि प्रारंभ में पाण्डेय उस पर भद्दे कमेंट करता था और अनुचित टिप्पणी करता था। पाण्डेय द्वारा पीड़िता के यौनकिता पर सवाल किए थे।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूपव्हूप की सह संस्थापक श्रीपर्णा से जब पीड़िता ने इस मामले की शिकायत की तो उसे ऐसा अब नहीं होने का आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद भी उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। पाण्डेय कई बार पीड़िता के करीब गया और कई बार वह उसके बालों से खेलता था। उस पर कंपनी के अकाउंट से अश्लील वीडियो उक्त पीड़िता को भेजने का आरोप भी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

हिंदू युवक बनकर दिया धोखा, महिला से किया गैंग रेप

ट्रंप ने रद्द किया कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ बना कानून

शारीरिक संबंध बनाने से किया इन्कार तो दे दिया 5 घंटे में ही तलाक

Related News