मिस्त्र में एक धमाके में 1 की मौत और 11 घायल

काहिरा: मिस्त्र के उतरी सिनाई प्रांत में एक विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 4 पुलिसकर्मी समेत 11 स्थानीय नागरिक घायल हो गए। सिनाई प्रांत लंबे समय से अशांत क्षेत्र बना हुआ है। सिनाई के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, अरीश शहर में सड़क किनारे बम रखा हुआ था।

उसमें अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के समय वहां से एक बख्तरबंद वाहन गुजर रही थी। विस्फोट में एक 19 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई। इस धमाके से इमारत का कुछ हिस्सा भी ध्वस्त हो गया। धमाके के फौरन बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली।

संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है। जनवरी 2011 की क्रांति में हुस्नी मुबारक को राष्ट्रपति के पद से अपदस्थ किया गया था। उसके बाद से ही उतरी सिनाई राज्य में कई आतंकी हमले हुए है। कई स्थानों पर हिंसक हमले भी हुए है।

Related News