पिछले कई दिनों से सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 में लगातार आग लगने तथा विस्फोट होने जैसी घटनाये सामने आ रही थी. जिसके बाद सैमसंग ने सतर्कता बरतते हुए बाजारों से सारे सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 के हैंडसेट को वापस बुला लिया था. वही अब सैमसंग से जुड़े दूसरे स्मार्टफोन में भी विस्फोट की खबरे सामने आयी है. जिसमे पता चला है कि गैलेक्सी नोट 7 के बाद अब गैलेक्सी एस7 में ब्लास्ट की खबरें सामने आयी है. यह घटना चाइना की Hydropower University की बताई जा रही है. जिसमे एक छात्रा के गैलेक्सी एस7 फोन की बैटरी से धुआं निकलने लगा और फिर वह जलने लग गया. बताय गया है कि छात्रा के द्वारा यह स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में ख़रीदा था, जिसके यह हादसा हुआ है. चीन में सैमसंग के कस्टमर केयर विभाग को इस घटना के बारे में जानकरी दे दी है. वही इसकी जाँच की जा रही है. Samsung ने लांच किये अपने Galaxy a7 और Galaxy a5 स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन सैमसंग के Galaxy S8 का विडियो आया सामने, कुछ इस तरह होगा इसका लूक Samsung के इस स्मार्टफोन में दिया गया है 12MP रियर कैमरा और 4GB रेम