बलूच नेताओं ने मांगी भारत में शरण, हो सकता है नरसंहार

नई दिल्ली : बलूचिस्तान में पाकिस्तान का विरोध करने वालों ने भारत से शरण मांगी है। दरअसल इन नेताओं का मानना है कि विरोध करने के कारण पाकिस्तान द्वारा बड़ा नरसंहार किया जा सकता है। पाकिस्तान की सरकार कई लोगों को मरवा सकती है। यह बात रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्रह्मदाग बुगती ने मीडिया हाउस से चर्चा में कही।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने अपील की कि उन्हें और उनके समर्थकों को भारत में शरण मिले क्योंकि पाकिस्तान बड़ा नरसंहार कर सकता है। ब्रह्मदाग बुगती ने इस मामले में कहा कि उन्हें स्वयं से अधिक बलूच के लोगों की चिंता करनी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलूच के लोगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मामला सामने रखा है।

बुगती के अनुसार मोदी के इस कदम से पाकिस्तान बुरी तरह डर गया है। इस तरह का डर बौखलाहट के तौर पर सामने आ रहा है। उनका कहना था कि जिस तरह से कई बातें बदल रही हैं उससे आस जरूर नज़र आती है। बुगती द्वारा कहा गया कि पिछले कई सालों से हम बलुचिस्तान की आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन पहली बार उम्मीद की गंभीर किरण दिखी है।

बलोच नेता ने पाकिस्तान को बताया आतंक की फैक्ट्री

पाक आर्मी चीफ का बयान- मोदी तोड़ देंगे पाकिस्तान को

Related News