Bluetooth 5 चौगुनी रफ़्तार के साथ होगा लॉन्च

ब्लूटूथ स्टैण्डर्ड की अगली जनरेशन ब्लूटूथ 5 के अगले हफ्ते सार्वजनिक होने की जानकारी सामने आ रही है, ब्लूटूथ स्पैशल इंटरनैट ग्रूप के एग्जिक्युटिव डायरैक्टर मार्क पॉवेल ने इस बारे में बयान दिया है, ब्लूटूथ के अगले स्टैंडर्ड वर्जन का नाम ब्लूटूथ 5 है और इस को अगले हफ्ते सार्वजनिक तौर पर पेश किया जाएगा. 

कहा जा रहा है कि ब्लूटूथ 5 मौजूदा ब्लूटूथ वायरलैस स्टैंडर्ड्स से दोगुना होगा. कहने का तात्पर्य यह है कि ब्लूटूथ 5 की रेंज मौजूदा ब्लूटूथ से दोगुनी और स्पीड 4 गुणा तेज़ होने की सम्भावना है. 

ब्लूटूथ एस. आई. जी.ने ब्लूटूथ 5 के ओर भी कई सर्विसिस को स्पोर्ट करने की भी जानकारी दी है, ब्लूटूथ 5 को पिछले साल से ही तैयार किया जा रहा है. एस. आई. जी. को एप्पल, इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों का समर्थन भी प्राप्त है और यह सब मिलकर 18 जून को लंदन में ब्लूटूथ 5 को लॉन्च करेंगे.

Related News