भारत में बाइक के लिए यह खुशखबरी है, क्योंकि BMW की G310R इस वर्ष अप्रैल में लॉन्च की जा रही है। यह सुपरबाइक केटीएम ड्यूक 390 और बजाज पल्सर 400 जैसी अन्य बाइक्स को टक्कर देगी। इस बाइक की कीमत कंपनी 2.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रख सकती है। आइए आपको इसके इंजन के बारे में बताते है, BMW G310R में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 313cc का इंजन होगा जो 34bhp की पावर और 28nm टॉर्क जनरेट करेगा। इतना ही नहीं इसमें 6 स्पीड मेन्युअल/ऑटो ट्रांसमिशन दिए होंगे। यह बाइक पॉवर के साथ-साथ जबरदस्त परफॉरमेंस देने का दम रखेगी। BMW की यह बाइक माइलेज के लिहाज से भी फिट होगी, सिटी में इसका माइलेज 30kmpl और हाइवे पर यह बाइक 35kmpl का माइलेज निकालती है। बाइक की टॉप स्पीड 170km/hr है। अगर इसकी फीचर्स की बात करें तो बाइक 2 चैनल ABS सिस्टम से लैस है। इसके पिछले टायर में 300mm और अगले में 240mm का डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। इसका कुल वजन 158kg है। सुपर और लक्ज़री कार बनाने वाली BMW अब जब बाइक के साथ भारत आ रही है तो सभी को काफी उम्मीद है की कंपनी इस सेगमेंट में भी काफी धमाल मचाएगी। बुलेट ट्रेन से तेज चलती है ये ट्रेन, 30 मिनट में पूरी करेगी चेन्नई से बंगलुरू तक की यात्रा टी1 प्राइमा रेसिंग चैम्पियनशिप में टाटा मोटर्स के कांट्रैक्ट को किया नवीनिकृत