GST लागू होने के बाद इंडिया में सबसे ज्यादा महँगी हुई ये कार

1 जुलाई से GST लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. GST की वजह से कुछ कारें सस्ती हुई है तो कुछ महंगी हुई है. आज हम आपको उस कार के बारे में बताने जा रहे है जो GST लागू होने के बाद सबसे ज्यादा महंगी हुई है.

ये कार BMW की फ्लैगशिप हाइब्रिड सुपर कार आई 8 है जो 4 लाख 80 हजार रूपये महंगी हो गई है. महँगी होने के बाद इस कार की कीमत बढ़कर 2 करोड़ 28 लाख रूपये हो गई है, हालाँकि ये कीमत भी इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम की है. ऑन रोड कीमत तो इससे भी ज्यादा ही होगी.

वहीं कम्पनी की दूसरी कारों की बात करे तो एक्स 1 , 7 सीरीज सिडैन पर भी 70 हजार से 1 .8 लाख तक कीमतें बधाई है. चूँकि आई 8 हाइब्रिड वर्जन भी है तो इसके दाम बाकियों से ज्यादा बढे है. BMW आई 8 साल 2014 में लॉन्च हुई थी और यह सचिन तेंदुलकर से शाहरुख़ खान तक चुनिंदा सेलेब्स के गैराज में देखी जा सकती है.

आई 8 स्पोर्ट्स कार इलेक्ट्रिक टच कनेक्टेड कार है जो स्पोर्ट्स मॉडल के साथ 13 kmpl का माइलेज देती है. इसे 7 .1 kwh लिथियम ion बैटरी से पॉवर्ड रखा गया है. दरअसल i 8 कम्पनी के प्रोजेक्ट आई का हिस्सा है. आई 8 0 -100 किमी की रफ़्तार महज 4 .4 सेकंड में पकड़ लेती है.

BMW मोटरराड ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत

भारत में खूब पसंद की जा रही है BMW की ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

BMW ने भारत में लांच की 5 सीरीज, कीमत है 49.90 लाख रूपये

 

Related News