BMW ने आकर्षक नयी सेडान सीरीज 1 कार को पेश किया

नई दिल्ली : जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने Guangzhou ऑटो शो 2016 में इस बात से पर्दा उठा दिया है कंपनी जल्द ही नयी सेडान 1-सीरीज कारों का प्रोडक्शन शुरू करेगी लगभग 1 साल पहले कंपनी ने इसी ऑटो शो में कॉमैट सेडान के बारे में जानकारी दी थी. नयी BMW सीरीज 1 सेडान एक नए अवतार में दिखेगी ज्यादा स्टाइलिश भी होगी कॉम्पैक्ट सेडान की तुलना में. डिजाईन में अंतर की बात करे तो नयी सेडान में सामने के बम्पर में फॉग लाइट मिलेगी, साथ ही एलाय व्हील, विंग मिरर है. अगर बैक लुक देखे तो यह BMW सीरीज -3 से मेल खता है.

इस कार को BMW के UKL फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर डिजाईन किया गया है. इस सेडान में आपको 3 पेट्रोल इंजन के वेरिएंट मिलेंगे पहला 1.5 लीटर का 118i टर्बो थ्री सिलेंडर इंजन दूसरा मिड रेंज का 2.0 लीटर वाला 120i टर्बो इंजन जो 192 hp की पावर देता है और टॉप में उसी इंजन के साथ 125i जो 231 hp की पावर देता है. यह सीरीज 1 कार को चीन के लिए स्पेशल तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसका निर्माण BMW की चीनी जॉइंट एडवेंचर कंपनी BMW Brilliance Automotive करेगी. वही अभी इसकी कीमत के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

600 हॉर्स पावर के साथ Mazda ने लांच की नयी रेसिंग कार

आपके बजट की दमदार बाइक जो बन सकती है आपकी पसंद

Related News