जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने भारत में दो पहिया वाहन बेचने के लिए आधिकारिक रुप से प्रारंभ कर दिया हैं। बता दे कि कंपनी इससे पहले भारत में प्राइवेट इंपोर्टर्स के साथ आपरेट कर रही थी, जिनके मुंबई और दिल्ली आदि शहरों में बाजार थे। BMW Motorrad स्पोर्ट्स, टुअर, रोडस्टर, हेरिटेड और अडवेंचरस बाइक्स की प्रीमियम रेंज के साथ दुनियाभर में अपना बिजनस करती है। इस पर कंपनी के एशिया हेड दिमित्रिस राप्तिस ने एक बयान जारी किया है, इस बयान में उन्होंने कहा कि हमें भारत में अच्छा बाजार दिख रहा है और हम खुश है कि हम कंपनी की भारत में आधिकारिक शुरुआत कर रहे हैं।' कंपनी शुरुआती फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे आदि शहरों में डीलर्स करेगी। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा का कहना है कि बीएमडब्ल्यू मोटर्राड विशेष कर प्रॉडक्ट्स को पैशन, इनोवेशन और सुरक्षा के तौर पर जाना जाता है। उनका कहना है कि हम लोगों की लाइफस्टाइल और राइडिंग पैटर्न को आसान बनाने पर जोर देते हैं। बीएमडब्ल्यू भारत में लगभग अपने दस वाहनों की बिक्री करेगी हैं। ये सभी वाहन सीबीयू यानी पूरी तरह से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट्स में निर्मित होंगे।